Rs 15,440 fine charged without maskers

देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है।

Loading

भामरागढ़. देश भर में फैले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रही है। साथ ही नागरिकों से भी एहतियात के तौर पर मास्क प्रयोग करने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के घुमकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पंचायत ने कार्रवाई शुरु की है। इस दौरान 90 सामान्य नागरिक और दूकानदारों से 15,440 रुपये का जुर्माना नपं ने वसूल किया है।

कोरोना की रोकथाम के लिए नियम का पालन करें, घर के बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी नगर पंचायत ने मुनादी के माध्यम से दी थी। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के घुमते पाये गये है। इसके खिलाफ भामरागढ के मुख्याधिकारी डा. सुरज जाधव के नेतृत्व में कर निर्धारक आशिष बारसागडे, लिपिकद्वय जितेंद्र मडावी, रवि गुडिपाका, मतकुरशहा कोडापे, कम्प्यूटर आपरेटर मनिष मडावी, महेंद्र कुसराम, नरेश मडावी, दत्तु येरमे आदि ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया है।