छात्रों का सत्कार करते विधायक होली व शिक्षणाधिकारी मुनघाटे
छात्रों का सत्कार करते विधायक होली व शिक्षणाधिकारी मुनघाटे

  • नवोदय के लिए चयन हुए छात्रों का सत्कार

Loading

चामोर्शी. सरकार के परिपत्र के अनुसार, स्कुल प्रबंधन समिति व अभिभावकों की सहमति से 2 जुलाई से सोशल डस्टिन्सिंग नियमों का पालन कर स्कुल शुरू किए जा रहे है. छात्रों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए कोरोना संदर्भ में विशेष सतर्कता बरर्तते हुए स्कुल शुरू किए गए है. इसके लिए स्कुलों को भौतिक सुविधा उपलब्ध कर देने का आश्वासन विधायक डा. देवराव होली ने दिया है. 

100 साल पुरे करनेवाली चामोर्शी के जिला परिषद केंद्र स्कुल को विधायक डा. देवराव होली ने भेट दी. इस समय शिक्षणाधिकारी राघवेंद्र मुनघाटे, शिक्षण विस्तार अधिकारी अलोणे, स्वीय सहाय्यक रमेश अधिकारी, केंद्रप्रमुख हिम्मतराव आभारे, प्रधानाध्यापक प्रभाकर दुधबले, स्कुल समिती के अध्यक्ष ओमदास झरकर, उपाध्यक्ष किशोरी मोते, सदस्य आशीष पिपरे, तुकाराम बोधलकर, स्कुल के शिक्षक तुषार चांदेकर, मंगलकुमार मानमपल्लीवार, प्रभाकर दूधबले, नम्रता मार्तीवार, निर्मला कोंडवार, पुष्पलता कोंडावार, वंदना रामटेके, शालू कोडापे उपस्थित थे.

इस समय नवोदय विद्यालय घोट के लिए चयन हुए छात्र आर्यन गेडाम, साई कार्लेवर, साहिल चलाख, सहिष्मा चिटलोजवार के समेत शिक्षक प्रविण पोटवार का विधायक डा. होली, शिक्षणाधिकारी मुनघाटे के हाथों सत्कार किया गया. इस दौरान विधायक होली ने स्कुल की देखरेख कर कोराना वायरस से छात्रों का बडे पैमाने पर शैक्षणिक नुकसान हुआ होकर यहं नुकसान टालने के लिए अभिभावकों की सहमति से कोरोना के मद्देनजर सरकार द्वारा दिए नियमों का पालन, सोशल डस्टिसिंग, मास्क, स्वच्छता, स्कुल में जंतुनाशक दवा का छिडकांव कर स्कुल शुरू किए जाएगे, ऐसा उन्होंने बताया. स्कुल की उन्नती से समाधान व्यक्त कर स्कुल को भौतिक सुविधा उपलब्ध कर देने का आश्वासन विधायक होली ने दिया. इस समय शिक्षणाधिकारी मुनघाटे ने स्कुल में उपलब्ध जगह, कक्षा रूम, भौतिक सुविधा को ध्यान में लेकर सुरक्षित दुर रखकर स्कुल करने विषय पर मार्गदर्शन किया. शिक्षक तथा अभिभावकों की जिम्मेदारी के विषय पर मार्गदर्शन किया. स्कुल प्रबंधक समिति के सदस्य आशिष पिपरे ने जिप केंद्र स्कुल यह तहसील की सबसे बडी छात्रों की संख्या होनेवाली स्कुल होकर स्कुल के लिए अधिक कक्षा रूम तथा शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन नम्रता मार्तीवार तथा आभार प्रविण पोटवार ने माना.