दुसरे चरण का मतदान, प्रशासन के समक्ष आह्वान – 6 तहसीलों अनेक क्षेत्र संवेदनशिल

Loading

  • 150 ग्रापं के 486 केंद्र पर होगा मतदान 

गडचिरोली. जिले के ग्राम पंचायत चुनाव के दुसरे चरण के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. दुसरे चरण में 6 तहसीलों के 150 ग्रामपंचायतों में कुल 486 मतदान केंद्रों पर प्रत्यक्ष मतदान होनेवाले है. मात्र संबंधित तहसीलों के अनेक मतदान केंद्र यह संवेदनशिल तथा अतिसंवेदनशिल क्षेत्र में आने से पुलिस विभाग के साथ ही जिला प्रशासन के समक्ष दुसरे चरण का मतदान सहीं मायने में बडा आह्वान साबित होनेवाला है. दुसरे चरण का मतदान नक्सलग्रस्त क्षेत्र में संप्पन होनेवाला है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने उस संदर्भ की तैयारीयां करते हुए कमर कसी है. 

दुसरे चरण में जिले के चामोर्शी, मुलचेरा, अहेरी, एटापल्ली, भामरागड, सिरोंचा इन तहसीलों के 486 मतदान केंद्रो पर 20 जनवरी को सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होनेवाली है. इन ग्राम पंचायत चुनाव में संबंधित गांवों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करे, ऐसा आह्वान प्रशासन द्वारा किया गया है. इल 5 तहसीलों के 150 ग्रामपंचायतों में 2 लाख 2 लाख 49 हजार 638 मतदता मताधिकार का प्रयोग करनेवाले है. जिसमें 1 लाख 21 हजार 8955 महिला तो 1 लाख 27 हजार 741 पुरूष मतदाताओं का समावेश है. चुनाव के लिए 486 प्रभागों में से 1170 सीटों के लिए 2815 प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है. इस मतदान प्रक्रिया के लिए प्रशासन की ओर से 2166 कर्मचारी व अधिकारी नियुक्त किए गए है. यह सभी कर्मचारी 486 मतदान केंद्र पर आवश्यक साहित्य लेकर पहुंच रहे है. 

दुसरे चरण में मतदान होनेवाले 6 तहसीलों का अधिकत्तर क्षेत्र आदिवासी बहुल तथा नक्सलग्रस्त क्षेत्र में आने से इस क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया हमेशा ही प्रशासन के लिए आह्वानभरी रहती है. चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा हिंसक गतिविधीयों को अंजाम दिए जाने से के चलते इस क्षेत्र में प्रत्यक्षम तदान प्रक्रिया की ओर समुचे राज्य का ध्यान केंद्रीत होता है. मात्र लोकसभा, विधानसभा चुनाव का सफल नियोजन जिला प्रशासन के लिए आशादायी रहीं है. जिला पुलिस दल ने नक्सल आंदोलन को बैकफुट पर ढकेला है, जिससे इस वर्ष का चुनाव भी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग भी सतर्क है. 

दुर्गम क्षेत्र के लिए हवाई मार्ग का  उपयोग

6 तहसीलों का अनेक क्षेत्र अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील क्षेत्र में आता है. इसमें से सिरोंचा तहसील के सर्वाधिक 41 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील केंद्र है. इसके साथ चामोर्शी 26 केंद्र संवेदनशिल क्षेत्र में होकर, अहेरी, भामरागढ, एटापल्ली व मुलचेरा तहसील में भ्भी कुछ केंद्र संवेदनशिल क्षेत्र में आते है. जिससे इन मतदान केंद्र पर की निगराणी, सुरक्षा, पोलिंग पार्टीयों को केंद्र पर सुरक्षित पहुचाना, मतदान के पश्चात सुरक्षित रूप से वापिस लाना बडा आह्वान रहता है. जिससे दुर्गम क्षेत्र में आवागमन के लिए हवाई मार्ग का उपयोग किया जा रहा है. 

तहसील निहाय मतदाता

दुस-या चरण में जिले के 6 तहसीलों के 150 ग्रामपंचायतों में 20 जनवरी को प्रत्यक्ष मतदान होनेवाला है. इसमें चामोर्शी तहसील के 65 ग्रामपंचायतों के 209 मतदान केंद्र पर से 1 लाख 6 हजार 154 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुलचेरा तहसील के 14 ग्रापं के 48 मतदान केंद्र पर 31 हजार 627 मतदाता, अहेरी 28 ग्रापं के 96 मतदान केंद्र पर से 53 हजार 691 मतदाता, एटापल्ली 14 ग्रापं के 46 मतदान केंद्र पर से 21 हजार 939 मतदाता, भामरागढ के 2 ग्रापं के 6 मतदान केंद्र पर से 2 हजार 320 मतदाता तो सिरोंचा तहसील के 27 ग्रामपंचायत के लिए 81 मतदान केंद्र पर से 33 हजार 907 मतदाता प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया में सहभाग लेनेवाले है.