शिक्षा विभाग का वरिष्ठ लिपिक ACB के जाल में – 3 हजार रु. रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Loading

गड़चिरोली. सेवानिवृत्त शिक्षक के ग्रेच्युटी राशि का धनादेश तैयार कर देने के एवज में रिश्वत की मांग कर 3 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले जिला परिषद के शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मची है. रिश्वतखोर वरिष्ठ लिपीक का नाम राजू महादेव देसाई (51) है. शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक है तथा वह ब्रम्हपुरी का निवासी है.

शिकायतकर्ता सेवानविृत्त होने के पश्चात उसे मिलने वाले ग्रेच्युटी की राशि का धनादेश तैयार कर देने के लिए जिप के शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय के लिपिक राजू देसाई ने 3 हजार रुपये के रिश्वत मांगी. लेकिन शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने से उन्होने एन्टी करप्शन ब्यूरो, गड़चिरोली में शिकायत दर्ज की. एसीबी ने उक्त शिकायत की जांच पड़ताल कर जाल बिछाया. इस दौरान लिपिक राजू देसाई को रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो के दस्ते ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया.

उसके खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. उक्त कार्रवाई एसीबी नागपुर की पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार, मिलिंद तोतरे, गड़चिरोली के पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक यशवंत राऊत, सफौ मोरेश्वर लाकडे, पुलिस हवालदार प्रमोद ढोरे, नत्थू धोटे, सतीश कत्तीवार, सुधाकर दंडीकेवार, देवेंद्र लोनबले, किशोर ठाकुर,  तुलशीराम नवघरे, घनश्याम वडेट्टीवार, सोनल आत्राम, सोनी तावाडे समेत आदि ने की.