शिवसेना ने किया एसटी डिपो प्रमुख का घेराव

  • एसटी कर्मचारियों के प्रलंबित वेतन देने की मांग

Loading

गडचिरोली. एसटी कर्मचारियों के विगत 3 माह का प्रलंबित वेतन तत्काल दे, इस मांग के लिए शिवसेना पदाधिकारियों ने डिपो प्रमुख का घेराव कर 20 अक्टूबर तक वेतन न देने पर आंदोलन की चेतावनी शिवसेना पदाधिकारियों ने दी है।

विगत 3 माह से एसटी कर्मचारियों का वेतन प्रलंबित है। जिससे कर्मचारियों को वित्तीय संकटों का सामना करना पड रहा है। कर्मचारी संगठना की ओर से वेतन की मांग को लेकर डिपो व्यवस्थापक का ध्यानाकर्षण करने के बावजूद इस ओर अनदेखी की गई। जिससे शुक्रवार को शिवसेना पदाधिकारी व महाराष्ट्र एसटी कामगार सेना विभागीय अध्यक्ष राजगोपाल सुल्वावार के नेतृत्व में गडचिरोली डिपों में डिपो प्रमुख सालोटकर का घेराव किया गया। आगामी 20 अक्टूबर तक प्रलंबित वेतन न देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस समय शिवसेना जिला संगठक विलास कोडाप, पूर्वतहसील प्रमुख ज्ञानेश्वर बगमारे, उपजिला प्रमुख राजू कावले, कामगार सेना के विभागीय सचिव गजानन नागोसे, शैलेश पिसे, विनोद धकाते के साथ पदाधिकारी व एसटी कर्मचारी उपस्थित थे।