Signature drive in pandhari

तहसील के पेंढरी परिसर में किसान विरोधी तीन काले कानून रद्द करने की मांग हेतु कांग्रेस की ओर से किसान बचाव व किसान हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई।

Loading

  • किसान विरोधी कानून रद्द करें

धानोरा. तहसील के पेंढरी परिसर में किसान विरोधी तीन काले कानून रद्द करने की मांग हेतु  कांग्रेस की ओर से किसान बचाव व किसान हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई।

किसानों के लिए तीन काले कानून काफी खतरनाक होकर किसानों को गुलाम बनाने का षडयंत्र है। जिससे किसी तरह की गारंटी नहीं है और जमाखोरी करने वालों को लाभ पहुंचाने केंद्र का षडयंत्र सरकार ने रचा है। यह काले कानून रद्द करने के मांग के लिए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसान हस्ताक्षर मुहिम चलाई है। इस अवसरपर धानोरा तहसील के खरगी गांव में तीनों काले कानून रद्द किए जाने की मांग किस प्रकार न्यायोचित है इस विषय पर मार्गदर्शन कर किसान हस्ताक्षर मुहिम चलाई गई। 

हस्ताक्षर मुहिम में जिप उपाध्यक्ष मनोहर पाटील पोरेटी, जिप सदस्य विनोद लेनगुरे, पूर्व पंस सभापति रामेश्वरी नरोटे, छबिलाल बेसरा, विश्वनाथ मांदाले, काशिराम नरोटे, पूर्व सरपंच गेडाम, पवार, संजय गावडे, परमेश्वर गावडे, बाबुराव तुलावी व किसान उपस्थित थे।