ZP अध्यक्ष के प्रयास से विकासकार्यों को गति, ग्रापं गर्कापेठा में सिसी सड़क निर्माण का हुआ उद्घाटन

    Loading

    सिरोंचा. तहसील के ग्राम पंचायत गर्कापेठा में जिला परिषद अध्यक्ष अजयभाऊ कंकडलावार के प्रयास से ग्राम पंचायत गर्कापेठा अंतर्गत अनेक विकासकार्य कर ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति दी जा रही है. गर्कापेठा गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 10 लाख रुपयों की लागत से सिमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क निर्माण का भूमिपूजन जिप अध्यक्ष अजय कंकडालवार के हाथों किया गया.

    जिप अध्यक्ष ने ग्राम विकास को महत्व देते हुए विकास कार्य प्रारंभ किए हैं. सरकार की ओर से निधि की पूर्ति कर विभिन्न विकासकार्यों को गति दी जा रही है. तहसील के दुर्गम क्षेत्र वाले ग्राम पंचायत गर्कापेठा में विकासात्मक कार्य प्रारंभ किए जानेवाले है. जिसके तहत सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया गया.

    इस समय आदिवासी विद्यार्थी संगठना के सिरोंचा तहसील अध्यक्ष बानय्या जनगाम, आविसं सल्लागार रवी सल्लम, सुधाकर पेद्दी, तिरुपती दुर्गम, जिप के पूर्व सभापति तथा वर्तमान जिप सदस्य जयसुधा जनगाम, सरपंच सूरज गावडे, उपसरपंच वेंकटी दासरी, ग्रापं सदस्य स्वामी डेब्बा, किरण वेमुला, साई मंदा, उपविभागीय अभियंता राहुल मासे, राजम दुर्गम, सुधाकर दुर्गम, सत्यम कुम्मरी, रवि दुर्गम समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.