File Photo
File Photo

    Loading

    सिरोंचा. अहेरी उपविभाग में अनेक किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान फसल लगाए है. लेकिन अब तक आदिवासी विकास महामंडल द्वारा इस क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र शुरू नहीं किया गया है. जिससे आगामी दो दिनों के भीतर धान खरीदी केंद्र शुरू करें, अन्यथा किसानों के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी जिला परिषद अध्यक्ष अजय कंकडालवार ने दी है. बता दे कि, इस संदर्भ में उन्होंने टीडीसी के उपप्रादेशिक प्रबंधक और जिलाधिश का भी ध्यानाकर्षण कराया है. 

    जिप अध्यक्ष कंकडालवार ने कहा कि, अहेरी उपविभाग अंतर्गत अहेरी, भामरागड़, सिरोंचा, एटापल्ली और मुलचेरा तहसील का समावेश है. इन तहसीलों में अनेक किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान फसल लगाए है. वहीं वर्तमान स्थिति में धान फसल की कटाई व कुटाई कर धान बिक्री करने की प्रतिक्षा कर रहे है.

    वहीं दुसरी ओर निजि व्यापारियों द्वारा किसानों से अल्प दाम में धान खरीदी कर वित्तीय लुट कर रहे है. जिससे किसानों की होनेवाली वित्तीय लुट रोकने के लिये तत्काल अहेरी उपविभाग में तत्काल धान खरीदी केंद्र शुरू करें, खरीदी केंद्र आगामी दो दिनों में शुरू नहीं हुआ तो, तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी जिप अध्यक्ष कंकडालवार ने दी है.