suspended
Representative Image

Loading

कुरखेड़ा. चंद्रपुर जिले का ब्रम्हपुरी शहर कोरोना हाटस्पाट बना है. यहां से कई सरकारी व निजी कर्मचारी कुरखेड़ा व कोरची तहसील में नौकरी के लिए आना जाना कर रहे हैं. इन कर्मचारियों के आवागमन से उक्त क्षेत्र में कोरोना प्रभाव की संभावना बढ़ी है. जिससे बिना अनुमति यात्रा करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाने की मांग कुरखेड़ा नपं के प्रभारी नगराध्यक्ष रवींद्र गोटेफोड़े ने की है.

गोटेफोड़े ने कहा है कि, चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी तहसील में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बड़े पैमाने में पाई जा रही है. कोरोना वायरस का प्रभाव टालने के लिए सरकार ने आंतरजिला यात्रा बंद की है. इस दौरान विशेष पास द्वारा आंतरजिला प्रवेश की अनुमति दी गई है. किंतु चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी से गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा व कोरची तहसील में कुछ कर्मचारियों का छिपे मार्ग से आना-जाना शुरू है. जिससे यहां के नागरिकों में डर का वातावरण निर्माण हुआ है. जिससे बिना अनुमति यात्रा करने वाले ऐसे कर्मचारियों को प्रशासन खोजकर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है.