पृथक विदर्भ आंदोलन में सहभाग ले : नेवले

  • कुरखेडा में विराआंस की बैठक

Loading

कुरखेडा. विदर्भ का सर्वांगिण विकास होने के लिए शुरू किए गए विदर्भ राज्य निर्मिती के आंदोलन में नागरिक बडी संख्या में सहभाग ले, ऐसा आह्वान विदर्भ राज्य आंदोलन समिती के मुख्य संयोजक राम नेवले ने किया.

विदर्भ राज्य आंदोलन समिती की ओर से कुरखेडा में गुरूदेव सेवा मंडल में बैठक आयोजित की थी. इस समय मार्गदर्शन करते समय वे बोल रहे थे. इस समय महिला आघाडी के अध्यक्षा रंजना मामर्डे, हेमलता भैसारे, भागचंद टहलानी, रोहिनी सहारे, मुक्ता दुर्गे, लक्ष्मण कुंजाम, घिसू खुणे, दादाजी खरवडे, नितेश कन्नाके, खेमचंद सयाम, विकास खांडरे, शंकर आकरे, मदनसिंग ब्रम्हनायक, महरु मडावी उपस्थित थे.

मार्गदर्शन करते समय नेवले ने आगे कहा की, कोरोना कालावधि का बिजली बील खत्म करे, हेक्टअर औसतम 25 हजार रुपए अतिवृष्टी का नुकसान मुआवजा दे इन मांगों के लिए 7 दिसंबर को विदर्भ भर ठिय्या आंदोलन किया जानेवाला है. 4 जनवरी को ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत के घर का घेराव किया जानेवाला है. प्रास्ताविक ज्ञानचंद सहारे ने किया.