विश्वविद्यालय का पदवीदान समारंभ गडचिरोली में ही लें – सिनेट सदस्य प्रा. येलेकर की मांग

Loading

गड़चिरोली. गोंडवाना विश्वविद्यालय का चंद्रपूर में होनेवाला पदवीदान समारंभ गडचिरोली में ही लिया जाए, ऐसी मांग गोंडवाना विश्वविद्यालय की सिनेट सदस्य प्रा. संध्या येलेकर ने की है. 

गोंडवाना विश्वविद्यालय का मुख्यालय गडचिरोली में होकर सम्पूर्ण प्रशासकीय कामकाज गडचिरोली से ही चलाया जाता है. विश्वविद्यालय परिसर में पदवीदान समारंभ के लिए कम जगह व पर्याप्त यंत्रणा गडचिरोली में उपलब्ध है. इसके पहले के सभी पदवीदान समारंभ गडचिरोली में सफलतापूर्वक संपन्न हुए है.

इतना हीं नहीं तो विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्तर के कई समारंभ, परिषदा भी यहा ही सफलतापूर्वक संपन्न हुए है. इतना सब होने के बावजूद भी इस वर्ष का पदवीदान समारंभ चंद्रपूर में स्थानांतरीत करने का कुछ कारण नहीं. गडचिरोली जिले के विभिन्न राजनितिक व सामाजिक संगठनों ने भी पदवीदान समारंभ गडचिरोली में ही हो, ऐसी मांग की है. 

जिले का सामाजिक सांस्कृतिक व शैक्षणिक वातावरण अधिक न बिघडे इसके लिए गोंडवाना विश्वविद्यालय का पदवीदान समारंभ गडचिरोली में ही लिया जाए ऐसी मांग प्रा. संध्या येलेकर ने की है.