नदी पुलियां के रेलिंग की चोरी

Loading

गडचिरोली. आरमोरी मार्ग पर के कठानी नदी के पुरानी पुलियां पर के लोहे के रेलिंग की चोरी कर बेच दिया है। 

शहर से समीप से बहने वाले कठानी नदी पर नए पुलियां का निर्माण किए जाने से पुराने पुलियां की ओर यात्री व प्रशासन की अनदेखी हुई है। इसका लाभ चोरों ने उठाया है। इस पुलियां कम चौडाई का है वाहन चालकों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए पुलियां पर लोहे के रेलिंग लगाए गए थे। मात्र नए पुल निर्माण होने से पुराने पुलियां से कोई सफर नहीं करता है। जिससे चोरों द्वारा इस पुलियां के रेलिंग और एंगल निकालकर बेच दिया। 

बांध निर्माण की मांग

कठानी नदी पर नए पुलियां का निर्माण करने से पुराने पुलियां का उपयोग आवागमन  के लिए नहीं किया जाता है। जिससे पुराने के देखभाल की ओर अनदेखी हो रही है। प्रशासन इस पुलियां पर बैरेज की तर्ज पर दरवाजे निर्माण करने पर 4 से 5 किमी तक नदी में पानी जमा रह सकता है। इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है जिससे किसानों को सहूलियत होगी।