फिर लाकडाउन की आशंका से सहमे मजदूर वर्ग, रोजाना दर्जनों की संख्या मे घर लौट रहे मजदूर

    Loading

    • घर से बजने लगी फोन की घंटी  

    सिरोंचा. राज्य में दुबारा तालाबंदी के आशंका को लेकर तहसील से काम की तलाश मे पलायन किये मजदूर वर्ग अब घर वापसी करने लगे है. बीते कुछ दिनों से लगातार खबरें सुनने मिलने लगी है क्या हालत नियंत्रण से बाहर होने के संदर्भ मे दुबारा तालबंदी अमल मे लायी जा सकती है. इसको लेकर पलायन किये हुए मजदूरों के परिवार अब अपने घर से गए हुए लोगों को घर वापसी के लिये फोन की घंटी बजाने लगे है. जबकी तहसील से हर वर्ष रबी फसल की कटाई के बाद बड़ी तादाद मे ग्रामीण क्षेत्रों से पडौसी राज्यों की ओर पलायन कर जाते है. 

    बीते वर्ष महामारी के संक्रमण के चलते अमल मे लाए गए तालाबंदी ने पलायन कर गए मजदूर वर्ग पर व्यापक प्रभाव डाला था. लोग आनन फानन मे जैसे तैसे अपने अपने घर वापिस लौट आ चुके थे. अब इन दिनों राज्य मे दुबारा तालाबंदी की आशंका ने बीते माहों मे पलायन कर चुके मजदूर वर्ग को घर के सदस्य घर वापिस आने को कहने लगे है.

    इसके चलते अब तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर मे घर वापिसी करते मजदूरों का झुंड देखने मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक पलायन कर अन्य राज्यों मे गए हुए लोगों को घर वाले घर वापिस आने फोन की घंटी बजाने लगे है. वे इस बात को लेकर आशांकित है की दुबारा समूचे देश मे तालाबंदी अमल मे लायी जा सकती है. जिससे दुबारा उन्हे घर वापिसी में दिक्कतें महसूस होंगे.

    जबकी बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों को दिये अपने संबोधन मे ये कहा था की राज्य के लोग अगर निर्देशों का पालन ना करते हुए अपनी दिनचर्या को तय नही करते है, और महामारी का संक्रमण दुबारा पैर पसारने हालतों मे तालाबंदी के सिवा कोई दुसरा विकल्प नही बचेगा. साथ ही लोगों से अपील की थी की लोग मास्क का धारण, आपस मे आवश्यक दूरी, निरंतर अपने हाथों को सेनेटाईजेशन, स्वच्छता पर जोर आदी बातों का कड़ाई से पालन करे.

    मगर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लोगों ने 1 मार्च से राज्य मे तालाबंदी के अमल आयेगी. इस बात को लेकर तरह तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे है. इसका असर अब ग्रामीण क्षेत्र के उस तबके पर पड़ रहा है, जिनके घर के सदस्य काम के तलाश मे पडौसी राज्यों व अन्य राज्यों की निकल चुके है. ग्रामीण अब अपने घर से काम की तलाश मे गए हुए लोगों को घर आने को मजबूर कर रहे है.