वैरागड के किराना दूकान से तंबाकूजन्य पदार्थ जब्त

Loading

आरमोरी. तहसील  के वैरागड में ग्रामपंचाय व मुक्तिपथ ने संयुक्त रूप से दुकानों का निरीक्षण कर तंबाकूजन्य पदार्थ जब्त किया है। 3 दूकानदार व 1 पानठेलाधारक से कुल 4 हजार का जुर्माना वूसल किया। इस अवसर पर गांव में फिर खर्रा, तंबाकूजन्य पदार्थ बिक्री न करने की चेतावनी प्रशासन ने दी है।

कोरोना वायरस के बढते खतरे को ध्यान में रखकर जिलाधीश ने तंबाकूजन्य पदार्थ व पानठेले बंद रखने के आदेश दिए है। पानठेले शुरू कर व किराना दूकान से तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री न करने के सख्त आदेश होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर तंबाकूजन्य पदार्थ की बिक्री कर रहे है। जिससे स्थानीय ग्रामपंचायत व मुक्तिपथ ने संयुक्त रूप से दुकानों की जांच करने का निर्णय लिया। जिसके अनुसार गांव के कुल 7 दुकानों की जांच की गई। इसमें 3 किराना दूकान व एक पानठेले में तंबाकूजन्य पदार्थ पाया गया। संपूर्ण माल ग्राम प्रशासन ने जब्त कर दूकानदारों से जुर्माना वसूल किया है। यह कार्रवाई ग्रापं कर्मचारी, पुलिस पटेल भानारकर, मुक्तिपथ तहसील संगठक निलम हरिणखेडे ने की है।