mahua fool
File Photo

  • विष्णुपूर जंगल परिसर की घटना

Loading

चामोर्शी. जंगल परिसर में महुआफुल की शराब निकालने की जानकारी से चामोर्शी पुलिस ने छापा मारकर तकरीबन 2 लाख 50 हजार का महुआफुल सडवा जब्त कर नष्ट करने की घटना शनिवार को चामोर्शी से 13 किमी की दूरी पर स्थित विष्णुपूर जंगल परिसर में घटी. पुलिस आते ही आरोपी घटनास्तर से फरार हो गई. इस मामले में अविनाश बिश्वास, सुकदेव बिश्वास, साधन गुड्डीया, भजन गुड्डीया, पुष्पजित मंडल, नारायण मंडल, अजित बिश्वास, लखन बिश्वास, प्रणय सरदार, समय वाढई, शाम हलदर, सुरजो हलदार, सुकेन सखाहारी सभी विष्णुपूर निवासी होकर इन 13 आरोपीओं पर चामोर्शी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार चामोर्शी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर को विष्णुपूर जंगल परिसर में बडे पैमाने में महुआफुल की शराब निकालने की जानकारी मिली. इस जानकारी के मुताबीक पुलिस ने उक्त जंगल परिसर में छापा मारने पर, 45 नग बडे प्लास्टीक के ड्रम जमीन में गाडकर उसमें 2 लाख 50 हजार रूपए किंमत की महुआफुल शराब निकालने के लिए रखा था. पुलिस ने सभी मुद्देमाल जब्त कर वह जगह से नष्ट किया.

इस मामले में 13 आरोपींओं पर चामोर्शी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया होकर आरोपीओं की खोज शुरू है. उक्त कार्रवाई पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर, पुलिस उपनिरीक्षक पल्लवी वाघ, पुलिस हवालदार राजू उराडे, नजीर पठाण, संजय चक्कावार, जीवन हेडावू, सुमीत गायकवाड, रजनीकांत पिल्लेवान, धनराज पिटाले, संदीप भिवनकर, विलास गुंडे, रमाकांत शिंदे, राहूल पारेल्लीवार ने की.