अज्ञात चोरों ने उड़ाया 4 लाख का माल

Loading

गडचिरोली. यहा के एक कार्यालय से अज्ञात चोरों ने नगदी व चांदी के सिक्कों समेत 4 लाख 8 हजार 700 रूपयों का माल चुरा लिया है। घटना उजागर होने पर परिसर में खलबली मची है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर निवासी कैलाश शर्मा  रात 8 बजे कार्यालय बंद कर घर गये थे। अगली सुबह मकान मालकिन सिंधू मारबते ने कार्यालय के दरवाजे पर ताला न होने की सूचना कैलाश शर्मा को दी। शर्मा तुरंत कार्यालय में आकर देखा तो  चोरों ने कार्यालय का ताला तोडकर अलमारी से 4 लाख 2 हजार 700 रुपए नगदी, 6 हजार रूपए कीमत के 10 चांदी के सिक्के ऐसे कुल 4 लाख 8 हजार 700 रूपयों का माल चुरा लिया।  शर्मा ने इस मामले की गडचिरोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने घटनास्थल आकर श्वान पथक को बुलाया। किंतु श्वान पथक आरमोरी मार्ग के फर्निचर दूकान तक जाकर रूक गया।

उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुदर्शन, एलसीबी के निरीक्षक भुसारी, प्रभारी थानेदार ज्ञानेश्वर उदार ने घटनास्तल का निरीक्षण कर पूछताछ करने पर, स्टेट बैंक में नौकरी करनेवाले सुरक्षा रक्षक खंडाले ने सुबह 3 बजे के दौरान 3 व्यक्तियों को आरमोरी मार्ग की ओर भागते देखा था। पुलिस आरमोरी मार्ग के सीसीटीवी की भी जांच करनेवाली है। मामले की जांच पीएसआई चौहान कर रहे है।