गांव जहां वहां क्वारंटाईन केंद्र निर्माण करे, जिप सदस्य पंदिलवार की मांग

    Loading

    आष्टी. सभी गांव में क्वारंटाईन् केंद्र दे, जिससे कोरोना मरीज पर प्राथमिक अवस्था में ही उपचार करना सुविधाजनक होगा, लक्षण दिखते ही वहीं जांच कर दवाउपचार करने पर प्राथमिक अवस्था में ही मरीज स्वस्थ्य होता है. यह अब सभी को ज्ञात हुआ है. जिससे जहां गांव, वहां क्वारंटाईन सेंटर निर्माण करे, ऐसी मांग जिप सदस्या रुपाली पंदिलवार ने की है.

    गांव के प्रतिष्ठीत लोग, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता यह ठाण ले तो यह सरलता से संभव है. मरीजों के देखभाल के लिए गांव की अंगणवाडी सेविका, मदतनिस, आशा वर्कश्र, नर्स, मलेरिया वर्कर तथा गांव में एक जिम्मेदार सरकारी चिकित्सक की नियुक्ती कर उस चिकित्सक ने सप्ताह में कमसेकम 2 से 3 बाजर गांव में भेट देकर मरीजों की स्थिती कैसी है,

    इस संदर्भ में मार्गदर्शन कर दवाउपचर करे, तथा देखरेख रखने के लिए व समस्याएं हल करने के लिए गांव के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्रापं चपराशी, कोतवाल इन्हे सरकारी आदेश देने पर कार्य व्यापक सरल होगा. ऐसा करने से ग्रामीण स्थिती में जल्द ही सुधार हो सकता है. इसके लिए गांव गांव में क्वारंटाइन् केंद्र निर्माण करे, ऐसी मांग जिप सदस्य पंदिलवार ने की है.