आधारविश्व की महिलाओं ने लिए वटवृक्ष गोद

  • आधारविश्व फाऊंडेशन व सामाजिक वनीकरण विभाग का उपक्रम

Loading

गडचिरोली. विश्व पर्यावरण दिवस तथा वटपुर्णिमा के उपलक्ष्य में आधारविश्व फाऊंडेशन व सामाजिक वनीकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वनीकरणविभाग की ओर से आधारविश्व फाऊंडेशन की कार्यकर्ताओं ने वटवृक्ष को गोद लिया. उक्त पौधे का जतन कर बरसात में उसका उचित जगह रोपन करने का निर्धार आधारविश्व कार्यकर्ताओं ने किया. 

कार्यक्रम के दौरान आधारविश्व फाऊंडेशन की अध्यक्ष गीता हिंगे ने बताया कि, वटपौर्णिमा का पर्व श्रद्धाभाव का प्रतिक है, मात्र वटवृक्ष की टहनाईयां तोडकर शाखाओं की पुजा किए जाने से इससे एक तरह से पर्यावरण का नुकसान ही होता है. अपने किसी भी त्यौहार के पिछे कुछ ना कुछ शास्त्रीय कारण होता है. ऐसी बात कहीं. 

इस समय आधारविश्व फाऊंडेशन की अध्यक्ष गीता हिंगे, सचिव सुनीता सालवे, उपाध्यक्षा विना जंबेवार, सदस्य कांचन चौधरी, स्नेहा आखाडे, स्मिता हेमके समेत सामाजिक वनीकरण विभाग के वनपरिक्षेत्र अधिकारी नितीन हेमके, वनपाल टेकाम, वनपाल धात्रक उपस्थित थे.