गाव के विकास हेतु एकजुटता से काम करें : मशाखेत्री

  • सालेभट्टी में ‘हमारा गाव, हमारा विकास’ उपक्रम

Loading

धानोरा. ग्रामीणों ने आस पास का मतभेद दूर कर गाव के विकास हेतु एकजुटता से आगे आकर काम करे, ऐसा प्रतिपादन सामाजिक कार्यकर्ते सोपानदेव मशाखेत्री ने किया है.

तहसील के सालेभट्टी ग्रामपंचायत सभागृह में ‘हमारा गाव, हमारा विकास’ अंतर्गत शिवारफेरी कृती से कार्यक्रम लिया गया. इस समय अध्यक्षस्थान से वे बोल रहे थे. उद्घाटन पंस सभापती अनुसया कोरेटी ने किया. प्रमुख अतिथी के रूप में प्रधानाध्यापक खोब्रागडे, ग्रामसभा कोषाध्यक्ष बाजीराव गावले, आर. एस. कुनघाडकर, सालेभट्टी ग्रापं के सचिव के. टी. किलनाके, लेखा ग्रापं के सचिव आर. एस. कुनघाडकर, तुकूम ग्रापं के सचिव आर. बी. दोनाडकर, हेटी ग्रापं के सचिव पी. बी. गेडाम, चव्हेला ग्रापं के सचिव के. के. जांभुले, चिचोली ग्रापं के सचिव एस. एस. तोंडरे, सोडे ग्रापं के सचिव शालू गेडाम, आंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर, उपकेंद्र के शिक्षक, पेसा ग्रामकोष अध्यक्ष व ग्रामीण उपस्थित थे.

ग्रामीणों ने बनाया हुआ विकास का प्रारूप सरकार की ओर भेजकर मंजूर करा ले व आए निधी से लोकसंख्या के आधार पर लोकसहभाग के अनुसार गाव का विकास एकजुटता से हो, यह संकल्पना लेकर जिलाभर ‘हमारा गाव, हमारा विकास’ शिवार फेरी का कृतीशील कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन सचिव के. टी. किलनाके ने किया. प्रास्ताविक सचिव पी. बी. गेडाम ने व आभार सचिव आर. बी. दोनाडकर ने माना.