Amazon Halo फिटनेस बैंड हुआ लॉन्च, करेगा बॉडी स्कैनिंग

Loading

Amazon ने अपने खास Amazon Halo फिटनेस बैंड अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। यह फिटनेस बैंड उपभोक्ता को फिटनेस ट्रेकिंग और हार्ट-रेट से लेकर बॉडी फेट तक की जानकारी देता है। आज के दौर में फिटनेस का ख्याल रखते हुए ऐसे कई बैंड बाज़ार में लाए गए हैं। यही वजह है Amazon ने भी अपना फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है।

Amazon Halo Specification-
Amazon के लेटेस्ट Amazon Halo फिटनेस बैंड में डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इस बैंड में कार्डियो, बॉडी फेट और टोन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी सबसे खास फीचर यह है कि इसमें बॉडी स्कैनिंग दिया गया है,  जिससे बॉडी फेट की जानकारी मिलती है. लेकिन इसके लिए उपभोक्ता को मेंबरशिप खरीदनी पड़ेगी। वहीं, यूजर्स मोबाइल के एक ऐप से इस बैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस फिटनेस बैंड में दो माइक्रोफोन दिए हैं, जिन्हें एक बटन के ज़रिए ऑन और ऑफ किया जा सकता है। इसके अलावा इस बैंड में एलईडी इंडिकेटर लाइट दी गई है। 

Amazon Halo Price-
Amazon Halo फिटनेस बैंड की कीमत 64.99 डॉलर (करीब 4,764 रुपये) है। इसे कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इस बैंड को भारत में लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं दी है।