शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ‘Asus Adolbook 13 (2021)’ लैपटॉप, जानें कीमत

Loading

टेक कंपनी Asus ने अपना एक नया लैपटॉप (New Laptop) लॉन्च (Launch) कर दिया है। यह कंपनी का Adolbook 13 (2021) लैपटॉप है, जिसे चीन (China) में पेश किया गया है। यह दिखने में बेहद ही आकर्षक है। साथ ही कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस है। इस लेटेस्ट लैपटॉप में 11th जेनरेशन (11th Generation) का टाइगर लेक सीपीयू (CPU) दिया गया है। तो आइए जानते हैं इसके डिटेल्स के बारे में विस्तार से…

Specifications-
Asus Adolbook 13 (2021) लैपटॉप  में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह लैपटॉप Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसके बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 11th जेनरेशन का इंटेल कोर आई 5 प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। 

Battery And Connectivity-
Adolbook 13 (2021) लैपटॉप में पावर बैकअप के लिए 50Wh की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 3.2 टाइप-ए, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफ़ोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका वज़न 1.2 किलोग्राम है। 

Price-
Asus Adolbook 13 (2021) लैपटॉप को चीन में 4,999 चीनी युआन यानी लगभग 56,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इस कीमत में ग्राहक Core i5 + 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप को केवल Psychedelic Ocean कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हांलाकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस लैपटॉप को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा।