Dell ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप Dell G7 15 7500, जानें फीचर्स और कीमत

Loading

प्रसिद्ध लैपटॉप मेकर कंपनी Dell ने अपना नया गेमिंग लैपटॉप Dell G7 15 7500 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गेमिंग लैपटॉप में इंटेल कोर प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX ग्राफिक कार्ड दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने Dell XPS 17 लैपटॉप को पिछले महीने अगस्त में लॉन्च किया था। जिसके 8GB रैम और 512GB एसएसडी मॉडल में की कीमत भारत में 2,09,500 रुपये है। तो आइए जानते हैं Dell G7 15 7500 के फीचर्स के बारे में…

Dell G7 15 7500 के फीचर्स-
Dell G7 15 7500 में 15 इंच का एफएचडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें एंटी-ग्लेयर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए इस लैपटॉप में 10th जनरेशन के इंटेल कोर आई7 और आई9 प्रोसेसर समेत NVidia GeForce RTX ग्राफिक कार्ड मौजूद है। यह लैपटॉप विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा यूज़र्स को इस लैपटॉप में 86Wh की बैटरी मिलेगी। वहीं, इस लैपटॉप का वजन 2.1 किलोग्राम है।

Dell G7 15 7500 की कीमत-
Dell G7 15 7500लैपटॉप को 8GB/ 16GB DDR4 रैम और 1TV PCIe M.2 SD स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,61,990 रुपये रखी है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी के आधिकारिक स्टोर, मल्टी-ब्रांड आउटलेट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।