Elite नेकबैंड इयरफोन भारत में हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस

Loading

Ambrane ने नया डिवाइस भारत में लॉन्च किया है। यह Elite नेकबैंड इयरफोन है(Neckband Earphone), जो शानदार फीचर्स (Features) से लैस है। यह इयरफोन एंड्राइड और आईओएस डिवाइस पर काम करता है। साथ ही यह सिरी और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट भी करता है। इसे भारत में बजट रेंज (Budget Range) पर पेश किया गया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

  • Elite नेकबैंड इयरफोन में मैग्नेटिक इयरबड्स और तीन बटन दिए गए हैं। इसकी मदद से यूज़र्स कॉल उठा और काट कर सकते हैं। साथ ही म्यूज़िक कंट्रोल भी कर सकते हैं।
  • यह एंड्राइड और आईओएस डिवाइस पर काम करता है। इसके शानदार साउंड के साथ सिरी और गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • कंपनी ने Elite नेकबैंड इयरफोन में 135mAh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 6 घंटे का बैकअप देती है।
  • Elite नेकबैंड इयरफोन को भारत में 1,299 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।