Huawei Band 6 हुआ लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले और दमदार बैटरी से है लैस

    Loading

    टेक कंपनी Huawei ने अपना एक नया डिवाइस लॉन्च (New Device Launch) दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट Fitness हुवावे बैंड 6 है। यह बैंड कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस है। यूज़र्स को इसमें दमदार बैटरी (Battery) सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी सेहत का भरपूर ख्याल रखने में आपकी मदद करेंगे। इस बैंड में यूज़र्स को 96 वर्कआउट मोड्स (Workout Modes) भी मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    specifications-
    Huawei Band 6 में 1.47 इंच एमोलेड फुल-व्यू डिस्प्ले है। इस बैंड को स्किन-फ्रैंडली यूवी-ट्रीटेड सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ पेश किया गया है। बैंड की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करने पर दो हफ्तों तक चलाया जा सकता है, लेकिन अगर इसका हेवी यूज़ किया जाए तो इसकी बैटरी आपका साथ 10 दिनों तक दे सकती है। वहीं कंपनी का कहना है कि इसे पांच मिनट चार्ज करने पर दो दिन तक यूज़ किया जा सकता है। यह बैंड 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ट्रूस्लीप 2.0 स्लीप मॉनिटरिंग, SpO2 ब्लड-ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग फीचर को सपोर्ट करता है।

    यूज़र्स Huawei Band 6 के ज़रिए म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही है। इस डिवाइस में आपको ऐप नोटिफिकेशन, इनकॉमिंग कॉल्स और मैसेज नोटिफिकेशन मिलेंगे। यह डिवाइस 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस है। हुवावे बैंड 6 में ब्लूटूथ वर्जन 5 और नेविगेशन सपोर्ट के लिए साइड-बटन दिया गया है। 

    Price-
    Huawei Band 6 की कीमत RM 219 यानी लगभग 3,800 रुपये है। वहीं इस डिवाइस के तीन कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। जो एंबर सनराइज, फॉरेस्ट ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक है।