Itel Wireless Speaker

Loading

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel ने एक वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर IBS-10 भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने नेकबैंड (रिव्यू) लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने यह वायरलेस स्पीकर लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला वायरलेस स्पीकर है जो दमदार बैटरी से लैस है। तो आइए जानते है इस स्पीकर के बारे में विस्तार से…

Itel IBS-10 Specification
यह एक 10W का स्टेरियो स्पीकर है। इसमें जान फूंकने के लिए 1500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, बैटरी को लेकर छह घंटे के ब्लेबैक का दावा किया गया है। साथ ही स्पीकर में प्ले और पॉज के लिए अलग बटन दी गई है। इसके अलावा रिसेट पेयरिंग के लिए भी इसी बटन का इस्तेमाल करना होगा।

कनेक्टिविटी के लिए स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। ऑडियो कनेक्शन के लिए ऑक्स केबल का भी सपोर्ट मिला है। वहीं इसमें एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 14.2mm का ड्राइवर दिया गया है। यह ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत 1,199 रूपये रखी है।