Image: Google
Image: Google

Loading

दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi India ने अपना एक नया डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया  डिवाइस Mi NoteBook 14 (IC) लैपटॉप है। यह 10th जनरेशन Intel कोर i5-10210U Comet lake प्रोसेसर वाला लैपटॉप है। बता दें कि कंपनी ने अपनी पहली लैपटॉप सीरीज़ पिछले साल जून में शुरू की थी, जिसके तहत Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition को लॉन्च किया गया था। वहीं Mi NoteBook 14 लैपटॉप अब इस सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है। तो आइए जानते हैं इस लैपटॉप के बारे में डिटेल से…

Specifications-
Mi NoteBook 14 (IC) में 14 इंच का फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले मौजूद है। यह लैपटॉप Windows 10 Home Edition पर काम करता है। यह लैपटॉप 1.6GHz इंटेल कोर आई5-10210U क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Intel UHD ग्राफिक्स 620 और एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स दिए गए हैं। वहीं इसमें यूज़र्स को 8 जीबी रैम और 512 जीबी तक SSD स्टोरेज मिलेगा।

Battery And Connectivity-
Mi NoteBook 14 (IC) में पावर बैकअप के लिए 46Whr बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 65 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है, जो कि लैपटॉप को 35 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में ब्लूटूथ वी5 और वाई-फाई एसी मौजूद है। वहीं पोर्ट्स में दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक माइक/ऑडियो जैक कॉम्बो और एक डीसी जैक शामिल हैं। 

Price-
Mi NoteBook 14 (IC) लैपटॉप की शुरूआती कीमत भारत में 43,999 रुपये रखी गई है। Mi Notebook 14 (IC) को Mi.com के द्वारा ख़रीदा जा सकता है. यह लैपटॉप सिंगल सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके अलावा यह Mi Homes, Amazon.in, Flipkart और रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से भी ख़रीदा जा सकता है। ग्राहक इस लैपटॉप को Mi.com पर Axis Bank कार्ड के साथ 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।