Mivi Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, 24 घंटे का है बैटरी बैकअप

Loading

टेक कंपनी Mivi ने अपना एक नया डिवाइस भारत में लॉन्च किया है। यह कंपनी का पहला मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर ROAM 2 है। यह दिखने में काफी आकर्षक है। साथ ही कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस स्पीकर को दमदार बैटरी का सपोर्ट भी मिला है। जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Features-
Mivi Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर में 2000mAh की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे का बैकअप देती है। वहीं इसमें 5 वॉट के स्पीकर मौजूद है। साथ ही स्पीकर में एचडी Stereo साउंड और पावरफुल बास दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10m है। इसके अलावा इस स्पीकर को IPX 67 की रेटिंग मिली है। जिसका मतलब है कि यह स्पीकर वाटरप्रूफ है। ऐसा माना जा रहा है कि Mivi Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर को Lumiford स्पीकर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। 

Price-
Mivi Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में 1,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 4 metallic कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। ग्राहक इस स्पीकर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं।