Motorola ने भारत में लॉन्च किए 4 दमदार स्मार्ट टीवी

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया डिवाइज़ लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने अपने चार स्मार्ट टीवी (Smart TV) को भारतीय बाज़ार में पेश किया है। भारत में इसे अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है। साथ ही इन चारों टीवी में से दो को 4K रेजॉलूशन का भी सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में और…

Specifications

  • Motorola ने इन स्मार्ट टीवीस् को 4 स्क्रीन साइज़ में पेश किया है। जिसमें 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच और 55 इंच शामिल हैं। 32 इंच स्क्रीन HD, 40 इंच स्क्रीन फुल HD, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन 4K रेजॉलूशन सपोट करती हैं। वहीं यह स्मार्ट टीवी Flipkart Big Billion days सेल का हिस्सा होंगी।
  • यह सारे नए स्मार्ट टीवी एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। इनमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। मोटोरोला ZX2 रेंज में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और मोटोरोला Revou रेंज में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • Motorola की प्रीमियम Revou सीरीज़ के 55 और 43 इंच वाले दोनों स्मार्ट टीवी 32GB स्टोरेज के साथ आएंगे। बाकि 40 और 32 इंच वाले अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी 16GB स्टोरेज के साथ आएंगे।

Conectivity

  • Motorola के चारों स्मार्ट टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी स्टूडियो साउंड, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 को सपॉर्ट करते हैं। इसके अलाव 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 50W का दमदार साउंड आउटपुट यूज़र्स को मिलेगा, जबकि 43 इंच वाले टीवी में दो स्पीकर्स के साथ 24W का शानदार साउंड आउटपुट दिया गया है।
  • Motorola Revou रेंज की स्मार्ट टीवी spacematic stand के साथ आएगी, जो मेटल वायर फिनिश में रहेगा। साथ ही इसमें ड्यूल टोन Swedish Linen finish और इंटीग्रेटेड साउंडबार भी रहेगा। वहीं Motorola ZX2 रेंज की बात करें तो इनमें दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 40W का साउंड आउटपुल दिया गया है। 

Price-
कंपनी ने Motorola के नए 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी मॉडल को भारत में 40,999 रुपये में पेश किया है। जबकि, 43 इंच वाले अल्ट्रा एचडी टीवी की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। Motorola ZX2 40 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 19,999 रुपये है और Motorola ZX2 32 इंच स्मार्ट टीवी एक अफोर्डेबल रेंज वाली टीवी है, जो 13,999 रुपये में आएगी। यह सभी स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 15 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।