Photo: Apple
Photo: Apple

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी ऐपल (Apple) ने अपना एक नया डिवाइस (New Device) भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह डिवाइस iPad Pro है, जिसे Apple M1 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। कंपनी ने आईपैड प्रो मॉडल्स को दो स्क्रीन साइज (Screen Size) में उतारा है, जो कि हैं 11 इंच और 12.9 इंच। साथ ही यह डिवाइस 2 टीबी तक के स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुए हैं। यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

    Specifications-

    iPad Pro भारत में दो स्क्रीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। 11 इंच वाले मॉडल में 11 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले (2388×1668 पिक्सल) है और इसमें प्रोमोशन, पी3 वाइड कलर और ट्रू टोन सपोर्ट शामिल है। साथ ही यह एचडीआर और डॉल्बी विजन सपोर्ट से लैस है। जबकि 12.9 इंच मॉडल में 10,000 से अधिक एलईडी के साथ लिक्विड रेटिना एक्सडीआर मिनी-एलईडी डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2732×2048 पिक्सल है। साथ ही यह पी3 वाइड कलर, ट्रू टोन और प्रोमोशन सपोर्ट करता है। यह iPad 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 1 टीबी और 2 टीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट में 16 जीबी रैम मिलेगा।

    Connectivity-

    कनेक्टिविटी की बात करें तो iPad Pro में वाई-फाई 6 (802.11ax) और ब्लूटूथ वर्जन 5 मिलेगा। यह डिवाइस स्मार्ट एचडीआर 3 के साथ आती है। आईपैड प्रो मैजिक कीबोर्ड और सेकेंड-जेनरेशन Apple Pencil सपोर्ट करता है।

    Camera-

    कैमरा सेटअप की बात करें तो iPad Pro में 122 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, बैक पैनल पर दो कैमरा सेंसर मौजूद हैं, 12MP का वाइड-एंगल लेंस, और 10MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है। रियर कैमरा सेटअप 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है।

    Price-

    भारत में 11 inch iPad Pro के 128GB (वाई-फाई मॉडल) की कीमत 71,900 रुपये है। वहीं 128GB (वाई-फाई + सेल्युलर मॉडल) की कीमत 85,900 रुपये में रखी गई है। जबकि 12.9 inch iPad Pro के 128GB (वाई-फाई मॉडल) की कीमत 99,900 रुपये है और वाई-फाई और सेल्युलर मॉडल की कीमत 1,13,900 रुपये है।