SpO2 फीचर से लैस OnePlus Band हुआ भारत में लॉन्च, जानें खासियत

Loading

दिग्गज टेक कंपनी OnePlus ने अपना एक नया डिवाइस भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपना एक नया band पेश किया है, जो कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह कंपनी का पहला वियरेबल डिवाइस है। OnePlus Band की भारतीय बाज़ार में सीधी टक्कर Xiaomi Mi Smart Band 5 से होगी। इस डिवाइस से हम ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) और हार्ट रेट मॉनिटरिंग कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Specifications-

  • OnePlus Band में 1.1 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, थ्री एक्सिस एक्सलेरोमीटर और जाइरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर मौजूद हैं।
  • OnePlus Band में प्री-लोडिड 13 एक्साइड मोड दिए हैं, जिनमें आउटडोर रन, इंडोर रन, इलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेटस बैडमिंटनस पूल स्विमिंग, आउटडोर साइकलिंग, फैट बर्न रन, आउटडोर रन,इंडोर साइकलिंग, योगा और फ्री ट्रेनिंग शामिल हैं।
  • OnePlus Band IP68 सर्टिफिकेशन और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। यह बैंड स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक करता है।
  • OnePlus Band को आसानी से एंड्रॉइड 6.0 या इससे ऊपर चलने वाले एंड्रॉइड डिवाइसों के साथ पेयर्ड किया जा सकता है।
  • OnePlus Band में 100mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैंड को वायर्ड चार्जिंग डोंगल के साथ बंडल्ड किया जा रहा है। 

Price-
कंपनी ने OnePlus Band को भारत में 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इस फिटनेस बैंड को ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. यह OnePlus.in, OnePlus स्टोर एप, Amazon, Flipkart, OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर आउटलेट के जरिए 13 जनवरी से उपलब्ध होगा। इसके अलावा वनप्लस इस बैंड के रिस्ट स्ट्रैप्स को 399 रुपये में बेच रहा है, जिसे नेवी और टैंग्रीन ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।