OnePlus ने लॉन्च किए भारत में अपने शानदार दो नए स्मार्ट टीवी

Loading

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus ने भारत में अपना नया डिवाइज़ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी नई Y टीवी सीरीज़ को भारतीय बाज़ार में पेश किया है। इस सीरीज़ के दो अफोर्डेबल टीवी को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज़ में है। पहली 43 इंच और दूसरी 32 इंच। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

Specifications-
OnePlus Y TV सीरीज़ के ग्राहक को बेजेललेस डिज़ाइन मिलेगा। साथ ही यह बेस्ट क्लास डिस्पले ऑप्शन में आएगी। इसमें 93 फीसदी DCI-P3 Color Gamut और Gamma Engine फीचर शामिल है। इसके अलावा इसमें Dolby ऑडियो, सिनेमैटिक साउंडस्टेज का सपोर्ट दिया जाएगा। इस टीवी की खास बात यह है कि यूज़र्स इसमें Play Store के ज़रिए अपनी पसंद का ओटीटी ऐप डाउनलोड कर पाएंगे। वहीं Prime Video, Netflix, YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड रहेंगे। स्मार्ट टीवी एंड्राइड टीवी 9.0 पर काम करता है। इनमें गूगल असिस्टेंड और एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Price-
OnePlus Y TV सीरीज़ के 43 इंच मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, जबकि 32 इंच मॉडल की कीमत 14,999 रुपये होगी। इन दोनों स्मार्ट टीवी की बिक्री 12 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा इन स्मार्ट टीवी को Flipkart Big Billion Days सेल में 16 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा। Flipkart सेल में इन टीवी की खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।