OnePlus भारत में जल्द लॉन्च करेगा अपना पहला फिटनेस बैंड

Loading

टेक कंपनी OnePlus जल्द ही भारत (India) में अपना पहला फिटनेस बैंड (Oneplus Fitness Band) लॉन्च (launch) करने की तैयारी में है। कंपनी (Company) ने बीते सोमवार (Monday) इसकी लॉन्चिंग (Launching) की पुष्टि की थी। वहीं टेक टिपस्टर ईशान अग्रवाल (Tech tipster Ishan Aggarwal) ने इस बैंड की लॉन्चिंग डेट (Launching Date), कीमत और फीचर (Price And Feature) का खुलासा किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

टेक टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर यह बताया है कि, OnePlus बैंड को भारत में 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी जाएगी। वहीं फीचर के बारे में जानकरी देते हुए बताया है कि, बैंड में 1.1 इंच के टच एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फिटनेस बैंड में स्लीप ट्रैक और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करने वाला सेंसर भी होगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें 13 एक्सरसाइज़ मोड भी मिलेगा। वहीं इस बैंड में दमदार बैटरी का भी सपोर्ट मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप देगी।