Realme भारत में जल्द लॉन्च करेगा दुनिया की पहली SLED 4K Smart TV

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने भारत में अपनी नई TV लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज और सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की। कंपनी ने बताया कि, वह जल्द SLED 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस टीवी की खास बात यह है कि यह दुनिया की पहली SLED 4K Smart TV होगी। 
 
कंपनी ने इस टीवी को लेकर कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि आने वाली टीवी 55 इंच की स्मार्ट टीवी होगी। इसका रेजोलूशन 4K डिस्प्ले वाला होगा। इसके अलावा TV में हाई कलर एक्यूरेसी के साथ बेहतर आई केयर मिलेगा। 

 
कंपनी के ऑफिशियल पेज से जानकारी मिली है कि, SLED टेक्नॉलजी डेवलप करने के लिए कंपनी ने SPD टेक्नॉलजी के चीफ साइंटिस्ट जॉन रूयमन्स के साथ मिलकर काम किया है। रियलमी का कहना है कि बैकलाइट में RGB के इस्तेमाल से टीवी में बैलेंस कलर मिलेंगे, मतलब इसमें रेड, ग्रीन और ब्लू की डेंसिटी समान रहेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इसके लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।