Skullcandy Hesh ANC हेडफोन भारतीय बाज़ार में हुआ लॉन्च, 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे कर पाएंगे यूज़

Loading

ऑडियो ब्रांड SkullCandy ने अपना एक नया गैजेट भारत में लांच किया है। यह कंपनी का शानदार हेडफोन Hesh ANC है। जिसकी एंट्री भारतीय बाज़ार में हो चुकी है। इसकी खासियत यह है कि यह एक्टिव न्वाइज़ कैंसिलेशन फीचर के साथ आती है। तो आइए जनते हैं इसके और भी खास फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Features- 

  • Hesh ANC हेडफ़ोन आपको प्रीमियम न्वाइज कैंसिलेशन एक्सपीरिएंस देगा, जिससे आप आसपास के अनचाहे नॉइज़ को नहीं सुन पाएंगे।
  • वहीं Hesh INC हेडफोन Tile ट्रैकिंग, रैपिड चार्ज फीचर भी मौजूद है। यह हेडफोन ब्लूटूथ वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
  • इस हेडफ़ोन में कॉलिंग, ऑडियो ट्रैक, वॉल्यूम कंट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है।
  • अगर पावरबैकअप की बात करें, तो Hesh ANC हेडफोन में सिंगल चार्ज में 22 घंटो का बैटरी बैकअप मिलता है। यह रैपिड चार्चिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह हेडफोन को 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • इसके वाला हेडफोन में पावरफुल 40mm ड्राइवर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि फोन में रिच साउंड क्वॉलिटी मिलती है।
  • वहीं इस हेडफोन मे दो मोड दिये गये हैं। हेडफोन का Ambient  मोड आपको सराउंड साउंड उपलब्ध कराता है। जबकि फोन पर दो बार टैप करने पर एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मोड ऑन हो जाता है।
  • हेडफोन से Google और Siri को भी ऑन किया जा सकता है। फोन में अल्ट्रालाइट हेडफोन और सॉफ्ट पैड का सपोर्ट दिया गया है, जो चारों तरफ से कान को कवर कर सकता है।
  • इन सबके अलावा इस हेडफोन की यह भी खासियत है कि इसे आप रिंग करके भी सर्च कर पाएंगे।     

Price-
Skullcandy Hesh ANC हेडफोन की भारत में कीमत 10,999 रुपये है। यह हेडफोन दो कलर ट्रू ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस हेडफोन को ग्राहक Skullcandy वेबसाइट से खरीद सकते हैं।