Xiaomi ने पेश किया अपना सुपरफास्ट चार्जर, 4,000mAh की बैटरी होगी 19 मिनट में फुल चार्ज

Loading

Xiaomi ने चीन में अपना सबसे शानदार डिवाइज़ लॉन्च किया है। यह एक 80W का वायरलेस चार्जर है। इसे दुनिया का सबसे तेज़ चार्जर कहा जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि इस चार्जर से 4,000mAh की बैटरी वाले फोन को मात्र 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, इसे भारत और अन्य देशों में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

वहीं Xiaomi के मुताबिक यह नया वायरलेस चार्जर बहुत तेज़ है। यह चार्जर 4,000mAh की बैटरी वाले फोन को 0 से 100 प्रतिशत केवल 19 मिनट में चार्ज कर देता है। जबकि, इस चार्जर से 0 से 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज होने में मात्र 8 मिनट का समय लगेगा। 

Xiaomi ने वायरलेस चार्जर की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि शाओमी ने इससे पहले एमआई 10 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया था, जिसकी 4,500mAh की बैटरी को केवल 40 मिनट में चार्ज कर देती है।