Xiaomi जल्द लॉन्च करेगा मेक इन इंडिया QLED स्मार्ट टीवी, जानें क्या है खास

Loading

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi जल्द ही अपना स्मार्ट टीवी (Smart tv) पेश करने वाला है। स्मार्ट टीवी कंपनी का मेक इन इंडिया (Make In India) QLED स्मार्ट टीवी होगा। आगामी Mi QLED TV 4K स्मार्ट टीवी को कंपनी 16 दिसंबर को लॉन्च (Launch) करेगी। ज्ञात हो कि आज के समय में भारत में प्रीमियम QLED स्मार्ट टीवी LG, Samsung और Sony जैसी कंपनियां ही पेश करती है, जिनकी कीमत बहुत अधिक होती है। लेकिन अगर Xiaomi अपनी इस टीवी को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट (Affordable Price Point) पर लॉन्च करेगी तो इसका मुकाबला सीधे Samsung, Sony और LG कंपनियों से होगा। जानकारी के लिए बता दें कि देश में Xiaomi के स्मार्ट टीवी की काफी डिमांड रहती है।

Mi QLED TV 4K में क्या होगा खास? 

  • Mi QLED TV 4K स्मार्ट टीवी में यूज़र्स को डॉल्बी विजन, HDR10+, डॉल्बी ऑडियो, एंड्रॉयड टीवी ओएस बेस्ड पैचवॉल UI, डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट और Mi क्विक वेक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • इसमें 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम ऑफर किया जाएगा। साथ ही Quantum Dot स्क्रीन भी दी जाएगी, जोकि डॉल्बी विजन, डॉल्बी ऑडियो, HDR10+ और 4K जैसे फीचर्स से लैस होगी।
  • इस स्मार्ट टीवी में HDMI 2.1, eARC, ALLM और AV1 का सपोर्ट मिलेगा। यह डिवाइस 1.9GHz Amlogic क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगी। इसके अलावा इसमें Mali-G31 MP2 जीपीयू दिया जाएगा।
  • Mi QLED TV 4K स्मार्ट टीवी PatchWall OS पर काम करेगा। इसे करीब 23 कंटेंट पार्टनर का सपोर्ट मिला है, जैसे Netflix, Prime Video, Hotstar। साथ ही 16 भाषाओं और 30 यूनीक फीचर्स भी दिए जाएंगे।