Xiaomi का Mi Watch Color Sports Edition हुआ लॉन्च, यह हैं खास फीचर्स

Loading

Mi ने अपना एक नया डिवाइज़ चीन में लॉन्च किया है। यह Mi Watch Color Sports Edition है, जो कि Xiaomi की Mi Watch Color सीरीज़ का लेटेस्ट एडिशन है। यह वॉच बेहद शानदार फीचर्स से लैस है। साथ ही इसकी बॉडी काफी हलकी है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Specifications-

  • Mi Watch Color Sports Edition में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ऑलवेज़ ऑन फीचर भी मौजूद है। इस वॉच में आपको 120 वॉच फेस हैं।
  • Mi Watch Color Sports Edition में 420mah की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहता है कि इस वॉच का समान्य इस्तेमाल पर 16 दिन तक और बैटरी सेवर मोड पर 22 दिन तक यह आपका साथ देगा। वहीं, आउटडोर स्पोर्ट्स मोड में यह स्मार्टवॉच 50 घंटे तक आपका साथ देगी।
  • कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी और ब्लूटूथ सपोर्ट मौजूद है। Mi Watch Color Sports Edition में ऑटोमैटिकली एक्टिविटी और ट्रैक रिकग्निशन फीचर मौजूद है।
  • Mi Watch Color Sports Edition स्पोर्ट्स स्मार्टवॉच है, इसमें 117 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिसमें ट्रैकिंग, ट्रेडमिल, साइकलिंग, स्विमिंग, ट्रेकिंग, स्किपिंग आदि शामिल है।
  • इसके अलावा इसमें ब्लड ऑक्सीज़न सेंसर, 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, पीपीजी सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और ब्रीदिंग ट्रैनिंग जैसे फीचर भी शामिल हैं।
  • मी वॉच कलर स्पोर्ट्स एडिशन में 5ATM वाटर रसिस्टेंट फीचर किया गया है, वहीं यह वॉच 4.4 एंड्रॉयड डिवाइस व इससे ऊपर के वर्ज़न को सपोर्ट करती है, जबकि आईओएस में यह 10.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न में सपोर्ट करती है।

Price-
Mi Watch Color Sports Edition की कीमत CNY 699 (लगभग 7,700 रुपये) है। यह एलिगेंट ब्लैक, स्पेस ब्लू और आइवरी कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।फिलहाल, भारत समेत अन्य देशों में इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।