1/9
2/9
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के चोर्यासी (सूरत) में हुआ था। 2018 तक उनकी आयु 24 वर्ष है। उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पंड्या हैं।
हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के चोर्यासी (सूरत) में हुआ था। 2018 तक उनकी आयु 24 वर्ष है। उनके पिता का नाम हिमांशु पंड्या और माता का नाम नलिनी पंड्या हैं।
3/9
हार्दिक पंड्या के पिता सूरत में एक छोटे कार वित्त व्यवसाय चलाते थे जो कि उन्होंने बंद कर दिया। बाद में वह परिवार को लेकर वड़ोदरा आ गए। उनके परिवार में उनके अलावा उनके बड़े भाई कुनाल पंड्या शामिल हैं जो उन्ही की तरह एक क्रिकेटर हैं।
हार्दिक पंड्या के पिता सूरत में एक छोटे कार वित्त व्यवसाय चलाते थे जो कि उन्होंने बंद कर दिया। बाद में वह परिवार को लेकर वड़ोदरा आ गए। उनके परिवार में उनके अलावा उनके बड़े भाई कुनाल पंड्या शामिल हैं जो उन्ही की तरह एक क्रिकेटर हैं।
4/9
हार्दिक पंड्या ने अपने घरेलु करियर की शुरुआत 2013 में बडोदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 2013-14 में बडोदा सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह पल भी आया जिसकी हार्दिक को दरकार थी।
हार्दिक पंड्या ने अपने घरेलु करियर की शुरुआत 2013 में बडोदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 2013-14 में बडोदा सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह पल भी आया जिसकी हार्दिक को दरकार थी।
5/9

पढाई के साथ-साथ ही कुणाल-हार्दिक ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। हार्दिक के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर थी इसीलिए पांड्या परिवार गोरवा में किराए के मकान में रहते थे। क्रिकेट में ज्यादा रूचि होने के कारण हार्दिक ने केवल नौवी तक पढाई की।
पढाई के साथ-साथ ही कुणाल-हार्दिक ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। हार्दिक के परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर थी इसीलिए पांड्या परिवार गोरवा में किराए के मकान में रहते थे। क्रिकेट में ज्यादा रूचि होने के कारण हार्दिक ने केवल नौवी तक पढाई की।
6/9
हार्दिक पंड्या ने अपने घरेलु करियर की शुरुआत 2013 में बडोदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 2013-14 में बडोदा सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह पल भी आया जिसकी हार्दिक को दरकार थी।
हार्दिक पंड्या ने अपने घरेलु करियर की शुरुआत 2013 में बडोदा क्रिकेट टीम के साथ की थी। उन्होंने 2013-14 में बडोदा सयेद मुश्ताक अली ट्राफी जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी। जिसके बाद वह पल भी आया जिसकी हार्दिक को दरकार थी।
7/9

हार्दिक पंड्या ने फिटनेस के लिए अपने खान-पान और डाइट में बदलाव किया था। किसी भी खेल में फिटनेस के लिए जरूरी मंत्र है एक्सरसाइज और जिम।  इंडियन टीम के पंड्या इन दोनों चीजों में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं।  वो जिम में भरपूर पसीना बहाते हैं और नेट में खूब प्रैक्टिस भी करते हैं।
हार्दिक पंड्या ने फिटनेस के लिए अपने खान-पान और डाइट में बदलाव किया था। किसी भी खेल में फिटनेस के लिए जरूरी मंत्र है एक्सरसाइज और जिम। इंडियन टीम के पंड्या इन दोनों चीजों में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं। वो जिम में भरपूर पसीना बहाते हैं और नेट में खूब प्रैक्टिस भी करते हैं।
8/9

हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था और सगाई की अंगूठी पहनाई थी। हार्दिक ने अपनी सगाई की जानकारी भी फैन्स को 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए  दी थी।
हार्दिक ने दुबई में नताशा को प्रपोज किया था और सगाई की अंगूठी पहनाई थी। हार्दिक ने अपनी सगाई की जानकारी भी फैन्स को 1 जनवरी 2020 को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।
9/9

इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। 30 जुलाई को हार्दिक और नताशा माता-पिता बने।
इसके बाद कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में हुए लॉकडाउन के दौरान दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। 30 जुलाई को हार्दिक और नताशा माता-पिता बने।