








भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT – Indian Institute of Technology) आईआईटी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। लाखों युवा आईआईटी से पढ़ने का सपना देखते हैं। उनके प्रमुख पाठ्यक्रम और प्रशिक्षित प्रतिभा जो हर शैक्षणिक वर्ष में बाहर आती है, सफलताएं रचती हैं, जो कि अब कार्तिमान रचने के लिए तैयार होती हैं। प्रत्येक महत्वाकांक्षी इंजीनियर के पास आईआईटी के रूप में उसका पहला कॉलेज लक्ष्य होता है। पर क्या आप जानते हैं कि, अबआईआईटी से पढ़ाई करने के लिए जेईई मेन या एडवांस्ड (JEE Main/ Advanced) देने की भी जरूरत नहीं है।
अलग-अलग आईआईटी द्वारा कई ऑनलाइन व शॉर्ट टर्म कोर्सेज चलाए जाते हैं, जिनमें एडमिशन के लिए जेईई की जरूरत नहीं होती। इन कोर्सेज की डीटेल के लिए आईआईटीज की एक ऑफिशियल वेबसाइट है, जिसका नाम है – नेशनल प्रोग्रामिंग ऑन टेक्नोलॉजी एनहांस्ड लर्निंग (NPTEL)।
We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use. More Information.