wardha

Loading

गोंदिया. जिला कोरोना मुक्त होने की राह पर अग्रसर है. लेकिन शनिवार को एक और कोरोना मरीज मिल गया है. जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या अब कुल 106 हो गई है.

मुंबई से आया था ससुराल
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मिला कोरोना पीड़ित मरीज यह मुंबई के अनुशक्तिनगर निवासी है. वह गोंदिया अपने ससुराल में आया था लेकिन तबियत बिगड़ जाने पर उसकी जांच कर उसे क्वारंटाइन किया गया था. इतना ही नहीं उसके रक्त के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे गए थे जिसमें उसकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई.

कोरोना पीड़ित मरीज को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को माथापच्ची करते देखा गया है. चूंकि यह मरीज मुंबई  का है. लेकिन वह गोंदिया में कोरोना पाजिटिव पाया गया है. अंत में उस मरीज को गोंदिया जिले में काउंट करने का मानस प्रशासन ने बना लिया है.

जिले में अब तक कुल 106 कोरोना पीड़ित मरीज मिले हैं जिसमें से 102 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं.  जबकि 3 व्यक्ति क्रियाशील मरीज के रूप में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वहीं 1 कोरोना पीड़ित मरीज की मृत्यु हो गई है.