Corona in Delhi, 182 deaths in last 24 hours, infection rate is 3.58 percent
Representational Pic

  • रविवार को मिली थोड़ी राहत

Loading

गोंदिया. जिले में पिछले कुछ दिनों से हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, लेकिन रविवार को कोरोना पर ब्रेक लग गया है. वहीं 10 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं. जिससे जिले को थोड़ी राहत मिल गई है. रविवार को जो 10 मरीज कोरोना मुक्त हुए है उसमें गोंदिया तहसील के 9 व तिरोड़ा तहसील के 1 मरीज का समावेश है. जिले में अब तक 159 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है.

जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 47 है. जिले की शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 5663 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 211 मरीज कोरोना प्रभावित पाए गए है. जबकि 5223 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वहीं 166 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है.

1,418 लोगों को किया क्वारंटाइन
इसी तरह 63 नमूनों को लेकर अनिश्चितता कायम है. जिले में कंटेनमेंट जोन 19 है. इसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत मुंडीपार, फत्तेपुर, डोंगरगांव, सेजगांव,  पारडीबांध, कुंभारेनगर (गोंदिया), सालेकसा तहसील अंतर्गत पाउलदौना,  पाथरी व शारदानगर, तिरोड़ा तहसील में सुभाष वार्ड, बेरडीपार, बेलाटी, वीर सावरकर वार्ड, भूतनाथ वार्ड व गराडा, गोरेगांव तहसील में भडंगा तथा सड़क अर्जुनी तहसील में राका, सौंदड़ व खोडशिवनी का समावेश है. जिले में कुल 1418 व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर रखा गया है.