Caution: workers of Sevagram and Savangi hospitals also turned positive

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना संक्रमण रोकने में सफलता मिली है. जिले की गतिविधि पुन: तीसरी बार कोरोना मुक्ति की ओर शुरू है. गुरुवार को नया कोरोना मरीज नहीं पाया गया. वहीं 14 मरीज को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जिले में अब तक 100 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं. अब केवल 4 एक्टिव मरीजों का उपचार शुरू है. जिले में पिछले 6 दिनों में 2 कोरोना मरीज पाए गए हैं.

दोनों मरीज खाड़ी देश से जिले में आए थे. इसके बाद उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था. जिसके कारण उनका किसी से संपर्क नहीं आया. गुरुवार को जिन 14 मरीजों को छुट्टी दी गई, वे सबी तिरोड़ा तहसील के हैं. जिले की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों के थ्रोट स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 104 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए थे. 119 नमूनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.