Gondia Corona

Loading

गोंदिया (का). जिले में अक्टूबर माह की शुरुआत में प्रभावित मरीजों की संख्या कम थी. वह अब धीरे धीरे बढ़ने लगी है. जिससे हर एक व्यक्ति को कोरोना न हो इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसी तरह शासन के मार्गदर्शक सूचनाओं का पालन करना भी जरूरी है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 19 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में 106 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 63 लोगों ने कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. जिले में जो 106 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 29, तिरोड़ा 16, गोरेगांव 6, आमगांव 21, देवरी 10, सड़क अर्जुनी 1, अर्जुनी मोरगांव के 20 व बाहरी राज्य के 3 मरीजों का समावेश है. सालेकसा तहसील में कोई मरीज नहीं मिला है.

जिले में 8,745 पर पहुंचा आंकड़ा

जिले में अब तक कुल 8,745 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इसी तरह 7,661 मरीज अब तक कोरोना मुक्त हो गए है. जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 973 है. इसमें से 301 मरीज अपने घरों पर उपचार ले रहे हैं. जिले में कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों का प्रश 87.20 प्रश है. जबकि मृत्यु का प्रश 1.24 है.

जिले की प्रयोगशाला में अब तक कुल 35,525 नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें 27,025 नमूने निगेटिव आए है. वहीं 5519 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसी तरह 74 नमूनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अब तक 31,115 व्यक्तियों के नमूने लिए गए है. जिसमें 27,982 व्यक्तियों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 3,133 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. जिले में कुल 17 कंटेनमेंट जोन कार्यरत है.