Gondia Corona

Loading

गोंदिया. दिवाली त्योहार समाप्त होते ही कोरोना का संक्रमण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से शनिवार को प्राप्त अह्वाल में नए 107 कोनोरा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 96 पॉजिटिव मरीजों ने इलाज के उपरांत कोरोना पर मात की है. 2 कोरोना पीडि़त मरीजों की निजी व शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है. इसमें गोंदिया निवासी एक 75 वर्षिय व अर्जुनी मोरगांव निवासी 65 वर्षिय व्यक्ति का समावेश है.

जिले में जो 107 पॉजिटिव मरीज मिले है उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 72, तिरोड़ा 30 गोरेगांव 5, आमगांव 5, सालेकसा 7, देवरी 9, सड़क अर्जुनी 3 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 3 मरीजों का समावेश है. जिले में अब तक कुल 12 हजार 257 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 10 हजार 956 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या 1,144 है. इसमें से 738 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में अब तक कोरोना पीड़ित 157 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. जांच में 7455 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. इसी तरह रैपिड एंटिजन टेस्ट में 5,095 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में अब भी 923 नमूनों का अह्वाल आना बाकी है.