corona
File Photo

  • मार्गदर्शन का 1600 मरीजों ने उठाया लाभ

Loading

गोंदिया. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पुन: बढ़ऩे लगा है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 17 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में पुन: 112 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 38 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इसी तरह शासकीय मेडिकल कॉलेज में एक 62 वर्षीय एक मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

जिले में उपचार से ठीक होने वाले मरीजों का प्रश 87.59 है, जबकि प्रभावित मरीजों की मृत्यु का प्रश 1.27 है. इसमें ठीक होने वाले मरीजों की सकारात्मक के लिए अब तक 1600 से अधिक का समुपदेशन किया गया है. जिले में 17 अक्टूबर को जो 112 मरीज मिले हैं, उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 46, तिरोड़ा 32, गोरेगांव 1, आमगांव 16, देवरी 3, सड़क अर्जुनी 6 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 3 मरीजों का समावेश है. सालेकसा तहसील में शनिवार को कोई मरीज नहीं मिला है.

7549 मरीज हुए स्वस्थ

जिले में अब तक कुल 8, 509 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसमें सबसे अधिक गोंदिया क्षेत्र के 4,929 मरीजों का समावेश है. जिले में कुल 7549 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं जिले में क्रियाशील मरीजों की कुल संख्या 849 है. इन क्रियाशील मरीजों में से 357 मरीजों का उपचार घरों पर शुरू है. जिले में अब तक 111 कोरोना पीडि़त व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कुल 35 हजार 24 संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 26 हजार 684 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वहीं 5, 362 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. इसी तरह 124 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है.

जिले में कोरोना मरीजों की तत्काल खोज करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. इस टेस्ट के लिए अब तक कुल 30 हजार 624 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. इसमें से 27 हजार 567 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3, 057 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.