Dhaan
File Photo

  • कलेक्टर ने केंद्रों पर ही धान बेचने का किया आह्वान

Loading

गोंदिया. जिले में खरीफ मौसम 2020-21 के लिए मिनीमम आधारभूत कीमत खरीदी योजना अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र तथा गैर आदिवासी क्षेत्र के किसानों के धान की खरीदी करने कुल 114 धान खरीदी केंद्रों को मंजूरी प्रदान की गई है.

आदिवासी क्षेत्र के किसानों से धान खरीदी करने की दृष्टि से प्रादेशिक व्यवस्थापक, आदिवासी विकास महामंडल भंडारा संस्था की ओर से धान की खरीदी करने देवरी तहसील में 20, सालेकसा 8, अर्जुनी मोरगांव 6 व सड़क अर्जुनी तहसील में 10 मिलाकर कुल 44 खरीदी केंद्र मंजूर किए गए है. किसानों से इन केंद्रों पर धान बिक्री करने का आह्वान जिलाधीश दीपककुमार मीना ने किया है.

तहसील में 16 केंद्र

जिले के गैर आदिवासी क्षेत्र में धान खरीदी करने के लिए जिला मार्केटिंग अधिकारी कार्यालय गोंदिया के माध्यम से गोंदिया तहसील में 16, गोरेगांव 12, तिरोड़ा 15, आमगांव 8, सालेकसा 2, देवरी 1, सड़क अर्जुनी 6 व अर्जुनी मोरगांव तहसील में 10 इस तरह कुल 70 धान खरीदी केंद्र मंजूर किए गए है.