71,365 covid cases reported in India, 1,217 deaths in the country
File

  • अब तक 7 हजार से अधिक मरीज रिकवर

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 13 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 118 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं उपचार ले रहे 114 मरीज कोरोनामुक्त होने पर उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई है. जिले में अब तक 7,315 प्रभावित मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में मरीजों की आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट से जांच की जा रही है. इसमें अब तक आरटीपीसीआर टेस्ट में 5,032 व एंटीजन टेस्ट में 2925 नमूने संक्रमित मिले हैं.

13 अक्टूबर को जो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 63, तिरोड़ा 5, गोरेगांव 6, आमगांव 6, देवरी 10, सडक़ अर्जुनी 2 व अर्जुनी मोरगांव तहसील के 26 मरीजों का समावेश है. जिले में कुल क्रियाशील मरीजों की संख्या 616 है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कुल 33 हजार 586 संदिग्ध कोरोना व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें से 26 हजार 165 नमूने निगेटिव आए हैं, जबकि 5032 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं 103 नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है.

जिले के विभिन्न संस्थात्मक व घरों पर 158 व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है. जिले में कुल 27 कंटेनमेंट जोन कार्यरत हैं. जिले में ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ जनजागृति अभियान शुरू किया गया है. इसमें जिले के 14 लाख 11 हजार 425 लोगों में से 12 अक्टूबर तक 13 लाख 41 हजार 655 लोगों की प्राथमिक जांच की गई है. जिसका प्रश 95 है. इसमें 758 बीमार व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गई. जिसमें 228 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.