Gondia Corona

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 15 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 120 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसी तरह 60 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं उपचार के दौरान 2 कोरोना पीड़ितों की मृत्यु हो गई.

गुरुवार को जो 120 कोरोना पीड़ित पाए गए हैं उसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 64, गोरेगांव 1, आमगांव 10, देवरी 4, सड़क अर्जुनी 32 व अर्जुनी मोरगांव में 9 मरीजों का समावेश है, जबकि तिरोड़ा व सालेकसा में कोई मरीज नहीं मिले हैं.

जिले में अब तक कुल 8273 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं 7455 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में क्रियाशील मरीजों की कुल संख्या 709 है. इसमें से 301 मरीज यह अपने घरों पर उपचार ले रहे हैं. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में 34 हजार 419 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 26 हजार 402 नमूने निगेटिव आए हैं. वहीं 5188 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह 262 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. जिले में 26 कंटेनमेंट जोन कार्यरत हैं. जिले में अब तक कोरोना से 110 की मृत्यु हुई है.