Gondia Corona

Loading

गोंदिया. जिले में पिछले 2 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आ गया है. जिससे मरीजों की संख्या का आंकड़ा थ्री डिजीट पर पहुंच गया है. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 20 नवंबर को प्राप्त रिपोर्ट में नए 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं 66 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है. जिससे उन्हें सीसी सेंटर से छुट्टी दे दी गई है.

3 कोरोना पीड़ित मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इसमें देवरी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति, अर्जुनी मोरगांव निवासी 51 वर्षीय एक व्यक्ति व चिचगड़ निवासी 55 वर्षीय एक व्यक्ति का समावेश है. शुक्रवार को जो 124 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है, उसमें गोंदिया तहसील 76, तिरोड़ा 5, गोरेगांव 13, आमगांव 18, सालेकसा 1, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 1, अर्जुनी मोरगांव 7 व बाहर जिले के 1 मरीज का समावेश है.

जिले में अब तक कुल 11,267 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. वहीं 10,383 मरीज कोरोना से उबर गए है. जिले में कोरोना क्रियाशील मरीजों की संख्या 733 है. इसमें से 404 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में कोरोना से ठीक होने वालों का प्रश 89.41 है. जबकि मृत्यु का प्रश 1.20 है. डब्लिंग रेट 121.20 प्रश है. जिले में 151 मरीजों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. इसमें सबसे अधिक 83 मरीज गोंदिया तहसील अंतर्गत है.