Gondia Corona

Loading

गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से 19 नवंबर को मिली रिपोर्ट में नए 125 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जबकि 51 पॉजिटिव मरीजों ने उपचार के बाद कोरोना पर मात की है. उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. इसी श्रृंखला में कोरोना पीड़ित 3 व्यक्तियों की उपचार के दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई. इसमें सड़क अर्जुनी निवासी एक 62 वर्षीय, इंदौरा स्थित एक 46 वर्षीय व्यक्ति व कुड़वा (गोंदिया) निवासी एक 31 वर्षीय व्यक्ति का समावेश है.

जिले में जो 125 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. इसमें गोंदिया तहसील अंतर्गत 76, तिरोड़ा 9, गोरेगांव 3, आमगांव 16, सालेकसा 2, देवरी 2, सड़क अर्जुनी 11, अर्जुनी मोरगांव तहसील में 5 व बाहर जिले के 1 मरीज का समावेश है. जिले में अब तक कुल 11,143 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि 10,317 मरीजों ने कोरोना पर मात की है.

जिले में क्रियाशील मरीजों की संख्या का आंकड़ा 678 है. इसमें से 383 क्रियाशील मरीजों का उपचार उन्हीं के घरों पर शुरू है. जिले में अब तक 148 मरीजों की मृत्यु हुई है.

शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में कोरोना संदिग्ध 42,394 व्यक्तियों के थ्रोट स्वैग नमूने जांच के लिए भेजे गए है. इसमें 32 हजार 152 नमूने निगेटिव आए है. वहीं 6794 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. 338 नमूनों की रिपोर्ट प्रलंबित है. इसी तरह रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4652 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है.